पहले business करना बहुत मुश्किल होता था. मगर आजकल लोग बस एक वेबसाइट से ही लाखों रूपये कमा रहे हैं. कोई भी business शुरू करने के लिए पहले लाखों रूपये खर्च करने पड़ते थे मगर आज कल ऐसा नहीं है. एक वेबसाइट से कुछ की हफ़्तों में आप लाखों कमा सकते हैं वो भी बहुत कम investment से.
आप अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल पोस्ट कर सकते हैं. Blog में Google Adsense से ads लगा कर आप पैसे कमा सकते हैं. जितने ज्यादा लोग advertisements देखेंगे उतने अधिक आपको पैसे मिलेंगे. आप उन articles को social media जैसे Facebook, Twitter पर share करके ज्यादा traffic ला सकते हैं.
E-commerce website: ऐसी वेबसाइट बनाकर आप Amazon, Flipkart की तरह अपने सामान को online बेच सकते हैं या फिर दूसरों के सामान को अपनी वेबसाइट के जरिये बेचकर उनसे कमिशन ले सकते हो.
अगर आप कोई business करते हैं तो उसको website की मदद से online करके अपने customers को बढ़ा सकते हैं. आप उस वेबसाइट पर अपनी services को बेच भी सकते हैं.
आप अपनी साईट पर Amazon, Flipkart से Affiliate Marketing का account खोलकर कुछ सामान का लिंक आप अपनी वेबसाइट पर दे सकते हैं. जो भी आपके उस लिंक पर click करके उस सामान को खरीदेगा तो आपको उसका commission मिलेगा. इससे भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
कोई कोचिंग सेंटर, स्कूल आपकी साईट पर अपनी advertisement करवाना चाहे तो आप उनकी advertisement करके भी पैसे कमा सकते हैं. अगर आपकी वेबसाइट पर काफी लोग आने लगे हैं तो इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
आप कोई ऐसा tool बना सकते हैं जो लोगों के किसी काम आये. और उस पर Google Ads लगाकर या Subscription से कमाई कर सकते हैं. बहुत सी tools website अच्छी चल रही हैं जैसे – Youtube Video Downloader, Age Calculator, आदि.
बस एक वेबसाइट से आप कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हो? आप अपनी वेबसाइट पर Articles लिखें या किसी से लिखवा भी सकते हैं (लिखवाने के लिए सम्पर्क करें), उस पर Google Adsense से Advertisements लगवा के पैसे कमायें. साथ ही साथ उस पर Affiliate Marketing का लिंक दे दें, उससे भी पैसे कमायें. आपके पास Advertisement के लिए भी लोग आयेंगें तो उनसे भी पैसे कमायें. किसी और का कोई सामान भी अपनी वेबसाइट पर बेच सकते हैं तो वहां से भी पैसे कमायें.
इन सबके लिए चाहिए आपको सिर्फ एक वेबसाइट [One-time investment] और अपने नाम को ऑनलाइन लोगों तक पहुंचायें.
क्यों टेलीकॉम कम्पनियां दिन ब दिन इंटरनेट प्लान महंगा कर रहीं हैं?- सब को पता है कि लोग इंटरनेट के आदी हो गए हैं. जब सभी ऑनलाइन हैं तो आपका धंधा भी ऑनलाइन होना चाहिए ना. भाईयो आप भी समय का फायदा क्यों नहीं उठाते? अब देश को भी समझ आ गया कि इंटरनेट में दम है, तभी लोगो को डिजिटल होने के लिए बोला जा रहा है.
जरुरी नहीं आप पढ़े लिखें हो, आपकी उम्र कोई भी हो, जरूरी नहीं कि आप लड़के हैं या लड़की, हां जरुरी है तो जानकारी जो आप दे रहें हैं ! जो जानकारी आप दे रहे हैं वह सही हो, ज्ञानवर्धक हो, या काम की हो, तो आपका व्यवसाय जरूर बढ़ेगा और आपकी कमाई भी होगी.
अगर आपको ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप blog से शुरुआत कर सकते हो. इससे अच्छी कमाई हो सकती है.
अगर आपका offline business है तो हम आपके लिए online प्लेटफार्म तैयार कर सकते हैं.
हाँ, बिलकुल कर सकते हो. यह कुछ ज्यादा मुश्किल नहीं है. इसमें एक dashboard होता है जिसे आप एक 10min की विडियो देखकर समझ सकते हो, अगर आप एक smartphone use करते हैं.
अगर आपकी business या e-commerce वेबसाइट है तो आप Paid Ads चला कर कुछ ही दिनों में पैसे कमा सकते हैं. और अगर आप blog लिखते हो तो यह traffic पर निर्भर करता है, आप कितने लोगों तक इसे share कर रहे हो. यह कोई quick money scheme नहीं है आपको इस पर थोड़ी मेहनत तो करनी ही होगी. इसमें कमाई मिलने में आपको 3 महीने से एक साल तक लग सकता है.
ऐसे बहुत सारे blogger हैं जो करोड़ों में कमाई करते हैं, तो यह बिलकुल मुमकिन है की आप इतना कमा सकते हैं. मगर ऐसा नहीं है की आप इतना सब कुछ एक दिन में कर सकते हो, इसमें कुछ समय लगेगा और थोड़ी मेहनत भी.